मुड़ी बकापुर के प्राथमिक स्कूल में वाटर कूलर एवं वाटर प्यूरीफायर का चौधरी प्रवीण भारतीय ने शुभारंभ किया

औरंगाबाद: औरंगाबाद क्षेत्र के ग्राम मुंडी बकापुर के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों एवं अध्यापकों को स्वच्छ पानी पीने हेतु करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय टेक्निको एग्री साइंस लिमिटेड कंपनी (आईटीसी ग्रुप कंपनी) में कार्यरत मैनेजर विवेक मंडार से आग्रह कर स्कूल प्रांगण में सीएसआर फंड के माध्यम से वाटर कूलर एवं वाटर प्यूरीफायर लगवाया जिसका कक्षा 7 में पढ़ने वाली बच्ची तनु ने फीता काटकर शुभारंभ किया।

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक एवं समाजसेवी चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि गांव के प्राथमिक विद्यालय में दो सरकारी नल पहले से ही लगे हुए थे जिन दोनों नालों का पानी खराब हो चुका था पीने लायक नहीं था जिस वजह से बच्चों एवं अध्यापकों को पानी पीने हेतु भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि टेक्निको एग्री साइंस लिमिटेड कंपनी में मैनेजर पद पर कार्यरत विवेक मंडार से कंपनी के सीएसआर फंड के माध्यम से गांव के प्राथमिक विद्यालय में वाटर कूलर एवं वाटर प्यूरीफायर लगवाया ताकि बच्चे एवं अध्यापक स्वच्छ पानी पी सकें। उन्होंने बताया कि वाटर कूलर एवं वाटर प्यूरीफायर का शुभारंभ स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा सात की छात्रा तनु ने फीता काटकर किया। अब बच्चों को बेहतर स्वच्छ पेयजल पीने को मिलेगा।
इस दौरान प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार, मनजीत मंडार, विपिन, सचिन, सुरेंद्र, देवेंद्र मंडार, अलका त्यागी, अंशु शर्मा और रोहित कुमार, अशोक कुमार, सोनू जाटव, मंजू सिंह, देशवती देवी, नवीन गुर्जर, नीरज भाटी, प्रदीप भड़ाना, प्रवीण ममता आदि लोग मौजूद रहे।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment