ग्रेटर नोएडा : आज़ादी से आज तक का कठिनाई भरा सफर सफल निर्विघ्न रूप से पार कर भारत विश्व के समक्ष एक कुशल नेता के रूप में उभरा है । पुरातन बलिदानो व् उपलब्धियों की स्तुतिवश ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल ,ग्रेटर नॉएडा मैं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ‘जश्न -ए-आज़ादी ‘का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया । इंटरस्कूल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता पूर्णतः हमारे पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को समर्पित की गई जिनका स्वर्गवास 16 /8 /18 को हुआ जो एक कुशल नेता, स्वतन्त्रता सेनानी और कवि थे जिनके कार्य व्…