ग्रेटर नोएडा : आज़ादी से आज तक का कठिनाई भरा सफर सफल निर्विघ्न रूप से पार कर भारत विश्व के समक्ष एक कुशल नेता के रूप में उभरा है । पुरातन बलिदानो व् उपलब्धियों की स्तुतिवश ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल ,ग्रेटर नॉएडा मैं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ‘जश्न -ए-आज़ादी ‘का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया ।
इंटरस्कूल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता पूर्णतः हमारे पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को समर्पित की गई जिनका स्वर्गवास 16 /8 /18 को हुआ जो एक कुशल नेता, स्वतन्त्रता सेनानी और कवि थे जिनके कार्य व् बलिदान देश सदा ही याद करेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिकित्सा क्षेत्र के डा० सिद्धार्थ गुप्ता जी थे। प्रश्नोत्तरी राष्ट्रीय स्तर की क्विज मास्टर अनिन्दिता द्वारा सम्पन्न कराई गई जो कि भारत के विभिन्न विद्यालयों व् विश्वविद्यालयों में प्रश्न्नोत्तरी करती आयी हैं । प्रतियोगिता में ग्रेटर नॉएडा व् आस पास के 28 विद्यालयों के 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया जो क्रमशः कक्षा 6 से 12 तक के थे ।प्रतियोगिता दो भागो कक्षा 6 से 8 व् 9 से12 में की गई ।विभिन्न विद्यालयों से आये प्रधानाचार्यों तथा शिक्षकों ने भी इसमें उत्साह पूर्वक भाग लिया। विद्यालय की निदेशिका डा० रोया सिंह व् प्रधानाचार्या श्रीमती अदिति बासु रॉय जी ने मुख्य अतिथि व् अन्य गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। प्रथम वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर क्रमशः सेंट जोसफ स्कूल , अल्पाइन स्कूल, रेनिसंस स्कूल तथा दूसरे वर्ग में सेंट जोसफ स्कूल प्रथम, स्कॉलर होम्स स्कूल द्वितीय, तथा रेनिसंस स्कूल तीसरे स्थान पर रहे।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.