न्यू हौंडा सिविक भारत में लॉन्च हुई. इसकी बिक्री आज से ही शुरू हो रही है. कंपनी ने 2012 में 8th जेनेरेशन सिविक को बंद कर दिया था. इसके बाद अब 10th जेनेरेशन मॉडल को भारत में पेश किया गया है. इसकी बुकिंग फरवरी से ही शुरू हो चुकी है और कंपनी के मुताबिक बुकिंग के नंबर्स उम्मीद से ज्यादा हैं.
हौंडा सिविक 2019 की शुरुआती कीमत 17.69 लाख रुपये है. (कीमत एक्स. शोरूम इंडिया)
Civic पेट्रोल वेरिएंट की कीमतें, V CVT : 17,69,990 रुपये, VX CVT: 19,19,900 रुपये, ZX CVT: 20,99,900 रुपये, Civic डीजल वेरिएंट की कीमतें, VX MT: 20,49,900 रुपये, ZX MT: 22,29,900 रुपये
फर्स्ट जेनेरेशन Civic 1972 में लॉन्च की गई थी ये 1979 तक चली. फिर दूसरी जेनेरेशन आई. थर्ड जेनेरेशन 84 में लॉन्च की गई, जबकि 4th जेनेरेशन 87 में अब ये नई CIVIC 10th जेनेरेशन लॉन्च की है.
2019 हौंडा सिविक के खास फीचर्स की बात करें तो इसके टॉप मॉडल में 7 इंच का टच स्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. ड्राइवर सीट 8वे एडजस्टेबल है और इस कार में डुअल ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है. रिमोट इंजन स्टार्ट के साथ इसमें इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन भी दिया गया है.
हौंडा सिविक के डिजाइन की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलैंप्स के साथ नए तरह का पियानो ब्लैक अपर फेसिया विंग दिया गया है. फ्रंट में फुल विड्थ स्प्लिटर है और इसमें 18 इंच की एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. टेल लैंप्स भी एलईडी हैं और ये C शेप के हैं. कुल मिला कर कार का डिजाइन बाहर से काफी आक्रामक लगता है और फ्रंट और बैक से बिल्कुल नए तरीके की लगती है.
इंजन की बात करें तो हौंडा सिविक दो ऑप्शन्स – डीजल और पेट्रोल के साथ आती है. पेट्रोल में 1.8 लीटर iVTEC इंजन है जो 139bhp का है और 174nm टॉर्क देता है. डीजल इंजन 1.6 लीटर का है और ये i-DTEC है. ये 118bhp का है और 300Nm टॉर्क जेनेरेट करता है. आपको बता दें कि पेट्रोल ऑप्शन में CVT ऑटोमैटिक ट्रांस्मिशन दिया गया है और ऑयल बर्नल में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है.
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.