ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के द्वारा ओमीक्रांन थर्ड स्थित लोटस वेलफेयर सोसाइटी का निर्माण कराया गया था जिस सोसायटी के निर्माण में अधिकारियों एवं ठेकेदारों के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया संगठन से लंबे समय से प्राधिकरण के अधिकारियों से जांच की मांग करता आ रहा है| सोसायटी के निर्माण में भ्रष्टाचार की जांच के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक नरेंद्र भूषण ने दौरा कर सोसायटी के निर्माण की जांच की ,सोसायटी के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग के लिए करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने 16 जनवरी 2019 से 19 जनवरी 2019 तक भूख हड़ताल की थी | ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के एसीईओ कृष्ण कुमार गुप्ता के द्वारा भूख हड़ताल समाप्त कराई गई थी जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया था कि जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी|
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक नरेंद्र भूषण ने ओमीक्रांन थर्ड स्थित लोटस वेलफेयर सोसायटी का दौरा कर निर्माण की जांच की, उन्होंने बताया कि प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक महोदय के साथ प्राधिकरण के सभी अधिकारी मौजूद थे मुख्य कार्यपालक नरेंद्र भूषण ने सोसाइटी में उखड़ी हुई बिजली की फिटिंग एवं जगह-जगह से झड़ रहे प्लस्तर को देख कर अधिकारियों को फटकार लगाई चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि लोटस वेलफेयर सोसायटी का निर्माण प्राधिकरण के मानकों के अनुरूप नहीं किया गया| निर्माण कार्य में घटिया किस्म की सामग्री एवं दोयम दर्जे की खिड़की,दरवाजों का प्रयोग किया गया है|उन्होंने बताया कि सोसाइटी में जगह-जगह से प्लास्टर एवं सड़क उखड़ चुकी है, बिल्डिंग में पानी की निकासी के लिए घटिया किस्म के स्वास्थ्य के पाइपों का प्रयोग किया गया है जिस कारण पूरी बिल्डिंग में सीपेज की समस्या बनी हुई है |
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर ने बताया कि विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक नरेंद्र भूषण ने आश्वासन दिया है, कि जल्द ही सोसायटी के निर्माण में लगी सामग्री की जांच कराई जाएगी, जांच के बाद दोषी अधिकारियों एवं ठेकेदार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया है |
इस दौरान आलोक नागर बृजेश भाटी मनीष भाटी बीडीसी आशुतोष शर्मा गौरव टाइगर निशांत तिवारी महाप्रबंधक पीके कौशिक वरिष्ठ प्रबंधक डोरी लाल वर्मा विकास अमित वीपी सिंह आदि लोग उपस्थित रहे |