कपिल चौधरी
30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंची भारतीय टीम को शनिवार को अपना पहला अभ्यास मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है, लेकिन मैच से एक दिन पहले ही विजय शंकर की चोट टीम के लिए चिंता का सबब बन गई है |
शुक्रवार को अभ्यास के दौरान शंकर को दाहिने कंधे में चोट लगी है | विजय बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे तभी गेंद उनके हाथ में लगी | इस समय भारतीय टीम बस यही उम्मीद कर रही है कि शंकर की चोट गंभीर न हो | शंकर को नंबर-4 के लिए अंबाती रायडू के ऊपर तरजीह मिली है |
एक बार फिर टीम इंडिया के लिए नंबर चार पर खेलने वाले खिलाड़ी के नाम चिंता का विषय बन गया है | टूर्नामेंट में समय रहते वो ठीक हुए तो ठीक है, लेकिन वो ठीक नहीं हुए तो किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका मिल सकता है |