बॉलीवुड के दिग्गज एक्शन कोरियोग्राफर व मसहूर अभिनेता अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का सोमवार (27 मई) सुबह निधन हो गया | वीरू देवगन के मौत की वजह उनकी लम्बे समय से चल रही बीमारी थी |
वीरू देवगन के निधन के बाद अजय देवगन-काजोल के घर पर मातम पसरा हुआ है | बॉलीवुड सितारों का अजय-काजोल के घर पहुंचने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी है | सोमवार को जहां शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, अभिषेक-ऐश्वर्या समेत तमाम सितारे वीरू देवगन के अंतिम दर्शन को पहुंचे थे| वहीं मंगलवार को भी तमाम सितारे जैसे राकेश रोशन, जॉन अब्राहम आदि सितारे अजय के दुख में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं |
वीरू देवगन ने अपने करियर की शुरुआत 1974 में की। उन्होंने नटवरलाल, एक खिलाड़ी जवान, जिगर, दिल क्या करे, सहित 80 से अधिक हिंदी फिल्मों के लिए लड़ाई और एक्शन दृश्यों को कोरियोग्राफ किया।
वीरू देवगन ने 1999 की फ़िल्म हिंदुस्तान की कसम (1999 फ़िल्म) से भी निर्देशन किया, जिसमें उनके बेटे अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, मनीषा कोईराला और सुष्मिता सेन ने अभिनय किया|