गौतमबुद्धनगर: 1 जून से नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के सभी पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट नो फ्यूल फार्मूला होगा लागू। जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने जनपद में दुर्घटनाओं में जनहानि को रोकने के उद्देश्य से आगामी 1 जून से नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के सभी पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट नो फ्यूल का फार्मूला लागू किया गया है। अतः जनपद के समस्त जनमानस दुर्घटनाओं में जनहानि को रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के इस महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग प्रदान करें और समस्त टू व्हीलर चालक 1 जून से टू व्हीलर का संचालन करते हुए हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें। उन्होंने समस्त जन सामान्य का आह्वान किया है कि जिला प्रशासन की ओर से लागू किए गए फार्मूले के क्रम में आगामी 1 जून से बिना हेलमेट के किसी भी टू व्हीलर चालक को नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के पेट्रोल पंप पर फ्यूल उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। अतः सभी टू व्हीलर्स वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग करें। उन्होंने इस संबंध में यह भी स्पष्ट किया है कि यदि किसी असामाजिक व्यक्ति के द्वारा बिना हेलमेट के किसी पेट्रोल पंप पर जबरदस्ती फ्यूल लेने का प्रयास किया गया या किसी पेट्रोल पंप पर स्टाफ के साथ किसी प्रकार का अभद्र व्यवहार करने पर सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद फुटेज के आधार पर जिला प्रशासन के द्वारा ऐसी घटनाओं को बहुत ही गंभीरता के साथ लिया जाएगा और धारा 151 में कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए ऐसे व्यक्तियों को जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके अतिरिक्त वाहन एक्ट के तहत भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई जिला प्रशासन की ओर से करने की तैयारी सुनिश्चित की गई है।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.