ऑपरेशन रोब्बेर्स हंट चलाकर 25 बदमाश किये गिरफ्तार

गौतमबुद्धनगर पुलिस ने दो दिन में रोब्बेर्स हंट अभियान चला कर 25 बादशो को गिरफ्तार किया है| गौतमबुद्ध नगर में बढ़ रहे चोर डैकतो पर अंकुश सा लगा दिया है | बुधवार को गौतमबुद्धनगर पुलिस ने डैकती हत्या लूट आदि जैसे मामलो में फरार 25 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है |
एसएसपी ने बताया की शहर में बढ़ती लूट की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए रोब्बेर्स हंट अभियान चलना जरुरी था | इस अभियान के तहत उन बदमाशों की भी गिरफ़्तारी हुई है जिनके ऊपर 25-30 हजार के इनाम भी थे पुलिस ने बताया की गिरफ्तार किये मोहम्मद इरफ़ान।,नवरतन,द्रोपदी,और जगदीश बदमाशों के पास से 3.25 लाख रुपए, दो तमंचे अपाचे बाइक बरामद हुई है |
साथ ही कुछ समय पहले हुई नॉएडा सिथत सेक्टर 39 में हुई 3.5 लाख की डकैती का मुख्य आरोपी शिवम् निवासी इटावा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है |


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment