वायुसेना के AN-32 विमान का लगा पता

विकास | ग्रेटर नोएडा

खोज अभियान में जुटे वायुसेना Mi-17 हेलीकॉप्टर ने टाटो के उत्तरपूर्व और लिपो के उत्तर में 16 किलोमीटर की दूरी पर आज विमान का पता लगाया जो कि करीब 12 हजार फुट की ऊंचाई पर था | 8 दिन पहले लापता हुए वायुसेना के AN-32 विमान अरुणाचल प्रदेश में लिपो से 16 किलोमीटर उत्तर में मिला। यह विमान असम के जोरहाट से उड़ान भरने के बाद लापता हो गया था, जिसमे चालक दल के आठ सदस्य और पांच यात्री सवार थे, कुल 13 लोग सवार थे, जिनकी पहचान का प्रयास जारी हैं। लापता विमान का पता लगाने के लिए वायुसेना ने बड़े पैमाने पर अभियान चला रखा था, लेकिन खराब मौसम के चलते यह अभियान प्रभावित हो रहा था। इस अभियान में सुखोई 30 विमान, सी-130 जे और एएन-32 विमान तथा एमआई-17 तथा एएलएच हेलीकॉप्टर की सेवाएं ली गईं। जमीनी बलों में सेना, आईटीबीपी और राज्य पुलिस के जवान भी शामिल थे।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment