राज्यसभा में मोदी बोले – कुछ दिन तो गुजारिए गुजरात में….

Edited by (Mansi-Greater Noida) राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर चुन-चुनकर हमला बोला। इस दौरान प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल के मुद्दे पर भी कांग्रेस को घेरा और साथ ही साथ राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आज़ाद पर तंज भी कस दिया। उन्होंने कहा कि गुलाम नबी जी, कुछ दिन तो गुजारिए गुजरात में… जब प्रधानमंत्री ने ऐसा कहा तो सदन में ठहाके लगने लगे। सरदार पटेल के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए उन्होंने कहा कि…

काफी प्रयास के बाद मिला ऑटो में छूटा बैग

ग्रेटर नोएडा : डेल्टा वन से दिल्ली के लिये जा रही महिला अंजु राय का बैग ऑटो से उतरते समय ऑटो में ही रह गया था जिसको काफी प्रयास के बाद एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेंद्र भाटी ने वापस दिलाया। विगत दस बारह दिनों से बैग खोज रहे दंपत्ति ने हरेंद्र भाटी से संपर्क किया जिसके बाद ऑटो के पंजीयन संख्या से ऑटो स्वामी तक पहुंचा गया। कोडिंग अभियान के दौरान दिए गए कोड से ऑटो स्वामी तक पहुंचा गया जिसने बताया की ऑटो उसने बेंच दिया है। पुनः…