मेरा स्कूल मेरी जिम्मेदारी मूहिम के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

ग्रेटर नोएडा के घंघोला गाँव में ग्रामीणों ने मेरा स्कूल मेरी जिम्मेदारी के तहत सौतेले व्यवहार की वजह से उदाशीन पड़े सरकारी स्कूल मे बच्चो के लिए स्वंय पंखे लगवाने का कार्य किया।बच्चो के भविष्य को ध्यान में रखते हुए ग्राम स्तर पर एक 11 लोगो की समिति बनाई गई जो स्कूल में स्वंय अपनी जिम्मेदारियों को उठाते हुए स्कूल के शौन्दर्यकरण और शिक्षा को बेहतर करने के लिए कार्य करेगी।

मेरा स्कूल मेरी जिम्मेदारी मुहिम की तरफ से अमित भाटी ने कहा कि हर व्यक्ति की अपने-अपने स्कूल के प्रति जिम्मेदारी को समझना चाहिए सिर्फ सरकारों के ऊपर निर्भर नही रहना चाहिए। हमे स्वंय भी अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए अपने स्तर पर भी कार्य करने चाहिए।इस काम को लेकर ग्रामीण,बच्चे व अध्यापक दृढ संकल्प है और शिक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाने के लिए कृत संकल्प है।
इस मौके पर श्यामसिंह प्रधान, धर्मवीर नेता ,मा०प्रताप आर्य जी मा०नत्थेराम भाटी , नरेंद्र भाटी श्योराज सिंह जितेन्द्र प्रधान राजबाला जी एडवोकेट अमित रोसा एड०पूनीत भाटी एड०मोहन एवमं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment