(Edited By-Mansi) रॉबिन हुड आर्मी संस्था ने देश भर में 15 अगस्त के मौके पर मिशन 5 नाम से एक विशेष कार्यक्रम चलाया है, जिसमे करीब 50 लाख लोगों को भर पेट खाना देने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अन्तर्गत ग्रेटर नोएडा वेस्ट के रॉबिन ने 11 अगस्त ( रविवार ) को गौतबुद्धनगर के ककरेला गांव में 1400 किलो से ज्यादा अनाज जैसे की दाल, चावल, आटा इत्यादि बांटें। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के रॉबिन ने लगातार 10 दिनों तक मेहनत करके ये अनाज सभी आश पास के लोगों की…