फ्लिपकार्ट से बाहर निकल गए सचिन बंसल ने अब एक कंपनी की 94 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. उन्होंने बेंगलुरू स्थित मुख्यालय वाली कंपनी चैतन्य रूरल इंटरमीडिएशन डेवलपमेंट सर्विसेज में 740 करोड़ रुपये का निवेश किया है. यह एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है.
फ्लिपकार्ट के पूर्व सीईओ और सह-संस्थापक माइक्रो-फाइनेंस कंपनी सीआरआईडीएस के सीईओ का पदभार संभालेंगे. बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई.
ग्रामीण इलाकों में कर्ज देती है यह कंपनी
सीआरआईडीएस की स्थापना 2012 में एक एनबीएफसी के रूप में की गई थी, ताकि देश की ग्रामीण आबादी की वित्तीय जरूरतों को पूरा किया जा सके.
सीआरआईडीएस के सह-संस्थापक समित शेट्टी और आनंद राव अपनी भूमिकाओं में बने रहेंगे. बंसल ने एक बयान में कहा, ‘इस अधिग्रहण के साथ हम वित्तीय सेवाओं में प्रवेश कर रहे हैं.’
गौरतलब है कि सचिन बंसल ने वॉलमार्ट के फ्लिपकार्ट को खरीदने के बाद अपनी 5.5 फीसदी हिस्सेदारी एक अरब डॉलर में बेच दी थी. इसके साथ ही फ्लिपकार्ट के साथ उनका सफर खत्म हो गया. रेवेन्यू के आधार पर दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी वॉलमार्ट ने भारतीय ई-रिटेल दिग्गज फ्लिपकार्ट को खरीद लिया था.
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.