ग्रैड्स इंटरनैशनल स्कूल मे इंटर स्कूल प्री प्राइमरी खेल गेमबोल का हुआ आयोजन

Edited By- Kapil

शहर के ईटा 2 सेक्टर स्थित ग्रैड्स इंटरनैशनल स्कूल में शुक्रवार को  इंटर स्कूल प्री प्राइमरी  खेल
वार्षिकोत्सव “गैम्बल” का आयोजन किया गया| खेल वार्षिकोत्सव में शहर के अलग-अलग स्कूलों के लगभग 500 बच्चों ने भाग लिया। प्री प्राइमरी वर्ग के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में 2.0 से 5.5 वर्ष के बच्चों को अलग-अलग श्रेणी में रखा गया| खेल प्रतियोगिता में बैलेंससिंग बॉल,  मूविंग हुपला, क्विडिच रेस, सुपर निंजा ,दौड़ व कई अन्य खेलों का आयोजन किया गया | कॉर्नरस्टोन  के विशेष प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व पदक देकर सम्मानित किया गया |इस मौके पर ग्रैड्स इंटरनैशनल  स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अदिति बासु रॉय ने कहा कि खेल से हमारी दिनचर्या का ढांचा बेहतर होता है |हर व्यक्ति के जीवन में खेल का एक अलग महत्व होता है,  और खेलों को उन्होंने सभी रोगों के लिए रामबाण औषधि बताया| इस मौके पर स्कूल की डायरेक्टर डॉक्टर रोया सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों को खेल-प्रतिभा निखारने के लिए प्रोत्साहित किया|ग्रैड्स  स्कूल को विजेता घोशित किया गया परन्तु, ” अतिथि देवो भव” की परम्परा एवम् खेल भावना को कायम रखते हुए, विजेता के पदक अन्य स्कूलों को दिए गये । सबसे अधिक पदक जीतने पर स्माइलिंग इंटेलिजेंस स्कूल को उप विजेता ट्राफी मिला।  राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ|

Related posts

Leave a Comment