(Edited By-Mansi) ग्रेटर नोएडा शहर के ईटा 2 सेक्टर स्थित ग्रेैड्स इंटरनेैशनल स्कूल में शुक्रवार को पर्यावरण का महत्व वह उसके प्रति हमारी जिम्मेदारी को दर्शाने के लिए संस्कृत श्लोका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्कृत श्लोका प्रतियोगिता का विषय पर्यावरण पर आधारित रहा | जिला प्रशासन की इस पहल में ग्रेैड्स इंटरनेैशनल स्कूल ने अपनी हिस्सेदारी दर्ज कराते हुए कार्यक्रम का आयोजन स्कूल परिसर में कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ तथा संस्कृत भाषा के अनुरागी के.के. गुप्ता जी ( IAS 2011 Batch) रहे |…