इस बाइक में लॉन्च हुआ खास फीचर, एक्सीडेंट होने पर घरवालों को मिलेगा SMS

ग्रेटर नॉएडा (कपिल कुमार)

टीवीएस ने शुक्रवार को एलान किया कि वह RTR 200 4V बाइक में स्मार्टकनेक्ट ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी देगी। इस टेक्नोलॉजी के जरिए बाइक को TVS Connect App से कनेक्ट से किया जा सकता है। इस एप को एंड्रॉयड और आईओएस स्मार्टफोन में इंस्टाल किया जा सकता है। जिसे गूगल प्ले स्टोर और आईओएस एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.14 लाख रुपये है।
इस एप में कई फीचर जैसे नेविगेशन, रेस टेलेमीट्री, टूर मोड, लीन एंगल मोड, क्रेश अलर्ट और कॉल एसएमएस नोटिफिकेशन जैसे फीचर मिलेंगे। लीन एंगल मोड में जायरोस्कोपिक सेंसर सेंसर मिलेगा, जो राइडर पोजिशन को रिकॉर्ड करेगा। वहीं रेस टेलेमीट्री फीचर प्रत्येक राइड के बाद जरूरी डाटा डिस्प्ले करेगा। वहीं जैसे ही सेंसर को महसूस होगा कि बाइकर गिर गई है, वह क्रैश अलर्ट मोबाइल पर भेज देगा।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment