ग्रेनो के सेक्टर जीटा-1 स्थित नहरू स्मारक इंटर कॉलेज में युवा शक्ति संगठन के स्थापना दिवस के असवर पर हवन यज्ञ और पांच सौं भगवद गीता वितरण की गई । कार्यक्रम के चीफ गेस्ट जीबीयू के रजिस्ट्रार बच्चू सिंह रहे हैं। इस दौरान स्कॉन की ओर से भजन कर्तिन का आयेाजन भी किया गया। युवा शक्ति संगठन के सचिव अभिनव शुक्ला ने बताया की संगठन के छटे स्थापना दिवस के अवसर कार्यक्रम की शुरूआत यज्ञ हवन से की गई। इसमें कॉलेज के छात्रों और टीचर स्टॉप शामिल हुए। हवन कार्यक्रम के बाद भागवद्गीता वितरण कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कार्यक्रम के अतिथि रहे संदीप मित्तल ने भगवद गीता के बारे में जानकरी देते हुए छात्रों से अनुग्रह किया की भागवद्गीत को सभी को आवश्यक रूप से पढ़ना चाहिए हैं। इसके अलावा कार्यक्रम में आए गुर्जर इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के अध्यक्ष बाबू राम भाटी ने कहा की आज देश की संस्कृति को लोगो भूलते जा रहे हैं। इसको बचाने के लिए समय समय पर ऐसे धर्मिक कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए हैं। जिससे की विदेशी कल्चर हमारी युवा पीढी पर हावी न हो सके हैं। इस दौरान कॉलेज के अध्यक्ष विरेन्द्र भाटी, शिव कुमार शर्मा, जयवीर सिंह, गजराज सिहं, देवेन्द्र कुमर, बह्रम सिंह आर्य,निखिल भाटी, डॉक्टर रविन्द्र कुमार, पिकानंद, कपिल शर्मा, जितेन्द्र कुमार, सतेन्द्र भाटी, धीरेन्द्र भाटी, कौशल तोंगड़, राजीव, गजेन्द्र प्रधान, प्रेमराज, राकेश भाटी, योगेन्द्र, संजय भारद्धाज, धीरज भाटी, राजवीर मास्टर, कपिल तोंगड, डॉक्टर एके पांडेय, अनूज सेक्सेना , राकेश गुप्ता, सुमित भाटी ,शरद तिवारी, सजंय शर्मा, सोबिन्द्र कुमार और अशोक जैन
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.