दिल्ली : कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते देश की अर्थ व्यवस्था संभालना सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती हो गई है। ऐसे में वित्त मंत्रालय ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों की अगले एक साल महंगाई भत्ते में रोक लगा दी है। यह रोक 1 जनवरी 2020 से लागू होगी। हालांकि, वित्त मंत्रालय ने दूसरी ओर राहत देते हुए कहा कि मौजूदा दर पर महंगाई भत्ते का भुगतान होता रहेगा।
बता दें कि हर छह महीने में वित्त मंत्रालय द्वारा दो बार महंगाई भत्ते दिया जाता है। अब 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 से दी जाने वाली महंगाई भत्ता और महंगाई राहत भत्ता का भी भुगतान नहीं किया जाएगा। इस प्रकार केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों को जून 2021 तक महंगाई भत्ते का भुगतान नहीं होगा। वित्त मंत्रालय के इस फैसले से करीब 1.13 करोड़ कर्मचारी और पेंशनरों प्रभावित होंगे। इसमें करीब 48 लाख कर्मचारी और 65 लाख पेंशनर शामिल हैं। इस महंगाई भत्ते को रोकने केंद्र सरकार को वित्त वर्ष 2020-21 और 2021-22 में करीब 37,530 करोड़ रुपए की बचत होगी।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.