जाने कब हो सकती हे NEET और JEE की परीक्षा।

दिल्ली : मार्च से लेकर जून तक का महीना में सभी बोर्ड परीक्षाओं से लेकर नीट, जेईई समेत अन्य कई प्रवेश परीक्षाएं तक कराई जाती हैं। देशभर की यूनिवर्सिटीज, कॉलेजों, स्कूलों में नया सत्र शुरू होता है। लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण इन सब पर ब्रेक लग गया है।

इंजीनियरिंग के यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए नीट और जेईई मेन जैसी परीक्षाओं में शामिल होते हैं।
अब इन परीक्षाओं के संबंध में एक अहम जानकारी सामने आई है। इन परीक्षाओं का आयोजन कब किया जाएगा? सरकारी अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा है कि अब तक नीट और जेईई जैसा प्रवेश परीक्षाएं जून 2020 में कराए जाने की योजना है।
हालांकि अधिकारी ने ये भी कहा है कि इस योजना के क्रियान्वयन में कोविड-19 के हालात का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा।
गौरतलब है कि कोरोना के कारण बदले हालात के मद्देनजर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने नीट यूजी 2020 और जेईई मेन 2 में पहली बार कुछ ढील भी दी है। सभी अभ्यर्थियों को इन परीक्षाओं के लिए पहले से भरे गए एग्जाम सिटी का विकल्प बदलने का मौका दिया है।

Related posts

Leave a Comment