गौतमबुधनगर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक, मुख्य सचिव और स्वास्थ्य निदेशक समेत 11 अधिकारियों की टीम के साथ मीटिंग की, बैठक में सबसे ज्यादा विचार विमर्श उन 18 जिलों के ऊपर हुआ जहां कोरोना के मरीज सबसे ज्यादा मिल रहे हैं
उत्तर प्रदेश सरकार ने इन जिलों के डीएम, पुलिस मुखिया और मुख्य चिकित्सा अधिकारी की सहायता करने के लिए सीनियर लेवल के आईएएस, आईपीएस और हेल्थ डिपार्टमेंट के अफसर भेजे हैं सरकार इन जिलों में शक्ति से लॉक डाउन पालन कराना चाहती है जिससे कि मरीजों की संख्या बढ़ना सके.
इन जिलों में संक्रमण को नियंत्रण करने के लिए कंटेनमेंट ड्राइव, सैनिटाइजेशन, लॉक डाउन को प्रभावी ढंग से लागू करने का आदेश दिया है
उत्तर प्रदेश सरकार की योजना है कि 18 जिलों को छोड़ कर के सभी जिलों को खोल दिया जाए, हालांकि लॉक डाउन के बाद भी लोग एक जिले से दूसरे जिले में नहीं जा पाएंगे, हो सकता है कि सरकार इन 18 जिलों में 3 मई के बाद भी लॉक डाउन जारी रखें, और हालात को देखते हुए सरकार यह फैसला कर सकती है
ये हो सकते है –
गौतम बुध नगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मेरठ, आगरा, अमरोहा, सहारनपुर, शामली, लखनऊ, फिरोजाबाद, रायबरेली, मुरादाबाद बिजनौर, बस्ती, औरैया, संभल, सीतापुर, कानपुर नगर
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.