गौतम बुध नगर(कपिल कुमार) : स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार गौतम बुध नगर में तीन कोरोना के मरीज मिले हैं एक युवक तिलपता गांव से है
इसके बाद जिला प्रशासन ने गांव को पूरी तरह सील कर दिया है और प्रशासन का कहना है कि गांव के लोग सीलिंग का पूर्णतया पालन करें गांव से बाहर निकलने का प्रयास नहीं करें उन्हें सभी आवश्यक वस्तुएं स्टेप डिलीवरी के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे और अगर कोई व्यक्ति सीलिंग तोड़ने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाएगी यह व्यवस्था अगले आदेश तक लागू रहेगी। तिलपता निवासी आर्य सागर खारी कहना हे कि यह गांव के पास की ही आवासीय कॉलोनी वंदना वाटिका में युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है हालांकि वह 19 तारीख से ही निगरानी में था हॉस्पिटल में था, प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कॉलोनी के मकानों को नाके बंद किया गया है फिलहाल. क्योंकि यह कॉलोनी गांव की कृषि भूमि पर बनाई गई थी इस वजह से गांव के साथ इसका नाम जुड़ा हुआ है प्रॉपर गांव से अभी कोई केस नहीं आया है|
तिलपता कि वंदना वाटिका कॉलोनी में मिला कोरोना मरीज।
