मोदी आज करेंगे मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, तय होगी रणनीति।

दिल्ली : प्रधानमंत्री सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री की इस बैठक में कोरोना वायरस से जूझ रहे देश के हालात पर चर्चा की जाएगी और गृह मंत्रालय के निर्देशों के संबंध में जानकारी भी दी जाएगी. प्रधानमंत्री की ओर से बुलाई गई इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे. बैठक के दौरान मुख्यमंत्रियों से सुझाव भी लेंगे और केंद्र के सुझाव को उनसे साथ साझा भी करेंगे.

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण की स्थिति और नए कंटेनमेंट जोन बनने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों पर भी चर्चा की जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ सुबह 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे.
इस महत्वपूर्ण बैठक में 3 मई के बाद उठाए जाने वाले कदमों पर भी चर्चा की जाएगी. लॉकडाउन की स्थिति को लेकर भी इस बैठक में अहम चर्चा की जाएगी.
इस बैठक में लॉकडाउन बढ़ाना है या खत्म करना है, इस विषय पर चर्चा की जाएगी.

Related posts

Leave a Comment