नॉएडा – शहर की समाजसेवी संस्था नोवरा (नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन ) द्वारा आज नॉएडा प्राधिकरण के सफाईकर्मियों के इस्तेमाल हेतु एक हज़ार मास्क एवं पचास लीटर सैनिटाइज़र दान में दिए , संस्था की ओर से अध्यक्ष श्री रंजन तोमर , उपाध्यक्ष श्री अजय चौहान एवं महासचिव श्री पुनीत राणा ने आज यहाँ सेक्टर 39 स्थित कार्यालय में जाकर प्राधिकरण के ओएसडी श्री इंदु प्रकाश एवं वरिष्ठ अधिकारी श्री इस सी मिश्रा को यह सामान उपलब्ध करवाया। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष श्री रंजन तोमर ने संवाददाताओं को बताया के इस युद्ध की पहली पंक्ति में खड़े कोरोना योद्धाओं में सफाईकर्मी भी आते हैं , प्राधिकरण के सफाईकर्मियों द्वारा ऐसे काल में बेहद अनुकरणीय कार्य किया जा रहा है , ऐसे में सामाजिक संस्था होते हुए एवं आम जनता का भी एक हिस्सा होते हुए हमारा यह फ़र्ज़ है के हम इनकी सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करें , मास्क एवं सैनिटाइज़र इस लड़ाई के अस्त्र और शस्त्र हैं , इनके बिना यह योद्धा अधूरे हैं , ऐसे में इनकी कमी किसी भी प्रकार नहीं होनी चाहिए , अतः संस्था ने यह निर्णय लिया के कोरोना योद्धाओं के सम्मान के साथ साथ उनकी सुरक्षा भी आवश्यक है।
संस्था के उपाध्यक्ष श्री अजय चौहान ने कहा के नोवरा द्वारा हाल ही में मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया था उसके बाद संस्था द्वारा दानदाताओं से भी मदद मांगी गई , उसके बाद से आये चंदे से ही यह सामान दान दिया जा रहा है , संस्था उन सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त करती है।
नॉएडा प्राधिकरण के ओएसडी श्री इंदु प्रकाश एवं वरिष्ठ अधिकारी श्री एस सी मिश्रा ने संस्था का आभार जताया और कहा के स्वास्थ्य विभाग के लिए कार्य कर रहे कर्मियों के लिए इस प्रकार का समर्थन उनके मनोबल को बढ़ाएगा एवं और ज़्यादा कर्मठता से कार्य करने को प्रेरित करेगा।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.