दादरी : सन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में लॉकडाउन के दौरान अप्रैल के प्रथम सप्ताह से ऑनलाइन कक्षाएं सुचारू रूप से चल रही है बच्चों की शिक्षा पर कोरोनावायरस का कोई असर नहीं है पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों ने इस महामारी से संबंधित पोस्टर भी बनाए हैं। घर पर ही रहते हुए बच्चे पूर्ण रूप से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। सन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर बबीत नागर जी ने बताया कि बच्चों को व्हाट्स अप के माध्यम से सभी विषयों की शिक्षा घर बैठे ही प्रदान की जा रही है। प्रधानाचार्य अर्चना शर्मा समय समय पर अधियापको की ऑनलाइन मीटिंग लेकर उनको दिशा निर्देश दे रही हैं।कोर्डिनेटर मोहिनी सिंह ने जूनियर व सीनियर विंग में सरिता वाष्णेय एवं विनय भारती के नेतृत्व में प्राइमरी विंग कि कक्षाएं सुचारू रूप से चलाई जा रही है विद्यार्थी भी इस प्रयास में पूर्ण योगदान प्रदान कर रहे हैं पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी के माध्यम से एक्टिविटी इंचार्ज साक्षी पांडेय विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास कर रही है। उपप्रधानाचार्या मोनिका रावल, प्रीति वर्मा ,तरुण रावल, राजेश कुमार, सरिता वाष्णेय ,मोनिका ,प्रतिभा अंचल खत्री,साधना, रिंकी सिंह, सालू गुप्ता, रजनी गौतम, अमित, सारिका तिवारी, दया शर्मा, मोहिनी, नेहा, सिमरन आदि अध्यापकों के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को सुचारू रूप से ऑनलाइन कक्षाएं दी जा रही है और फोन से संपर्क करके लगातार उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.