ग्रेटर नॉएडा : कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में चल रहे लॉक डाउन के दौरान शासन के दिशा निर्देशों के अनुपालन में कोई भी मजदूर एवं श्रमिक भूखा न रहे इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण तथा जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा लगातार निराश्रित मजदूरों एवं श्रमिकों को जहां एक और पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है वहीं दूसरी और सूखा राशन के पैकेट भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में निवास करने वाले सभी श्रमिक एवं मजदूरों को भरपेट भोजन प्राप्त हो सके। इस श्रंखला में दादरी प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम के द्वारा ग्राम हल्दोनी में पहुंचकर पात्र मजदूरों को सूखा राशन के पैकेट उपलब्ध कराए गए हैं। उप जिलाधिकारी दादरी राजीव राय ने जानकारी देते हुए बताया कि कंट्रोल रूम तथा अन्य माध्यमों से जहां से भी उन्हें सूचना प्राप्त हो रही है तत्काल पात्र मजदूरों एवं श्रमिकों को जिलाधिकारी के नेतृत्व में सूखा राशन के पैकेट पहुंचाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।
मजदूरों एवं श्रमिकों को जिला प्रशासन के अधिकारी नियमित रूप से सूखा राशन करा रहे हैं उपलब्ध।
