दनकौर क्षेत्र के गांव के मुख्य रास्तों की हालत खस्ता, यीडा के मुख्य कार्यपालक को सौंपा ज्ञापन : चौधरी प्रवीण भारतीय

ग्रेटर नोएडा: यमुना प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले अधिकतर गांव के मुख्य रास्ते गड्ढा युक्त एवं कीचड़ युक्त हैं जिन रास्तों में से ग्रामीणों को आने-जाने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है इन सभी समस्याओं को देखते हुए करप्शन फ्री इंडिया संगठन की कोर कमेटी के सदस्य बलराज हूण के नेतृत्व में यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक डॉक्टर अरुणवीर सिंह को ज्ञापन सौंपकर गड्ढा मुक्त करने की मांग की,
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि यमुना प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले अधिकतर गांव का मुख्य मार्ग गड्ढा युक्त एवं कीचड़ युक्त होने के कारण ग्रामीणों को आने-जाने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है इन गांव की समस्या को देखते हुए संगठन के बैनर तले प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक डॉक्टर अरुण वीर सिंह को ज्ञापन देकर गांव की समस्याओं का समाधान कराने की मांग की गई है चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि दनकौर क्षेत्र के अट्टा गुजरान नौरंगपुर महमूदपुर डेरिंग गुजरान आदि गांव के मुख्य रास्तों में कीचड़ भरा हुआ है, जिस कारण आए दिन ग्रामीण इन रास्तों में गिर कर चोटिल हो रहे हैं वही बरसात के इस मौसम में संक्रमण रोग फैलने का भी खतरा बना हुआ है
संगठन की कोर कमेटी के सदस्य संजय भैय्या ने बताया कि अट्टा गुजरान से यमुना एक्सप्रेसवे तक आने वाला मार्ग की हालत बहुत खस्ता है जिस मार्ग पर पैदल चलने परभी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने बताया कि वही गलगोटिया यूनिवर्सिटी से बाईपास रोड जो बिजली घर पर जुड़ता है इस सड़क में भी गहरे गहरे गड्ढे बने हुए हैं आए दिन इन गड्ढों की वजह से दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं वही लोग बहुत परेशान हैं उन्होंने बताया कि प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक डॉ अरुणवीर सिंह ने आश्वासन दिया है कि तत्काल समस्याओं का समाधान किया जाएगा,


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment