गौतमबुद्धनगर : आम आदमी पार्टी के पदाधिकरियो द्वारा जिले में सेक्टर बीटा-२ कार्यालय पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिस मौके पर आर डब्लयू ए पी ३ के पूर्व महासचिव एवं सामाजिक कार्यकर्ता आदित्य भाटी एडवोकेट को आम आदमी पार्टी जॉइन कराई गई जिनके साथ कई अधिवक्ताओं ने भी आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया जिस मौके पर गौतम बुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन एवं प्रवक्ता प्रोफेसर ए.के सिंह जी ने आदित्य भाटी समित सभी साथी अधिवक्ताओं का स्वागत किया एवं पार्टी का प्रतीक चिन्ह देकर सभी को पार्टी जॉइन करवाई, जिस मौके पर आदित्य भाटी एडवोकेट समेत अन्य अधिवक्तागण रवि भड़ाना,नरेंद्र बैसोया,नीरज सिंह ,नरेंद्र कुमार,जितेंद्र सिंह ,दिनेश कुमार ,संजीव कुमार इत्यादि मौजूद रहे एवं पार्टी में सदस्यता ली, मौके पर मौजूद आम आदमी पार्टी गौतबुद्धनगर के सभी अन्य पदाधिकारियों अनिल चेचि उपाध्यक्ष,राहुल सेठ अध्यक्ष यूथ विंग,संजीव निगम महासचिव,उमेश गौतम कोषाध्यक्ष,आफताब आलम दादरी विधानसभा अध्यक्ष,प्रशांत रावल नोएडा महानगर अध्यक्ष इत्यादि ने सभी अधिवक्ताओं को सम्मानित कर पार्टी की सदस्यता दिलवाकर जॉइन करवाया।
आम आदमी पार्टी गौतबुद्धनगर ने चलाया सदस्यता अभियान आदित्य भाटी एडवोकेट
