गौतम बुद्ध नगर : कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाने की दिशा में कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में जनपद के अधिकारियों के द्वारा बड़े स्तर पर प्रयास सुनिश्चित किए जा रहे हैं ताकि जनपद गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इस कड़ी में आज मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला संयुक्त चिकित्सालय डॉक्टर ढाका के द्वारा अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों एवं तीमारदारों से अपील की गई है कि कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए जिला चिकित्सालय में सभी मरीज एवं तीमारदार सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करें ताकि जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में सभी प्रकार की ओपीडी खोल दी गई हैं। वहीं दूसरी और नियमित टीकाकरण अभियान भी संचालित किया जा रहा है और कोरोना के संभावित व्यक्तियों की खोज करने के उद्देश्य से एंटीजन किट के माध्यम से संभावित कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की खोज करने के उद्देश्य से टेस्टिंग भी की जा रही है जिसके कारण जिला चिकित्सालय में लगातार भीड़ बढ़ रही है। उन्होंने कोरोना को देखते हुए सभी नागरिकों से अपील की है कि जिला सभी नागरिक सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करें ताकि सभी जनमानस कोरोना संक्रमण से सुरक्षित बने रहें।
कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें सुनिश्चित।
