सघन चेकिंग अभियान लगभग 2 करोड की अवैध बीयर बरामद मुकदमा किया गया दर्ज
गौतम बुद्ध नगर : जनपद में अवैध शराब के धंधे पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सुहास एल वाई के निर्देश पर आबकारी विभाग निरंतर अभियान संचालित करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित कर रहा है। इस कड़ी में दिनांक 27.07.2020 को जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व मे आबकारी निरीक्षक गोदाम. प्रियंका गुप्ता, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 अरविन्द राय आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 संजय गौतम के साथ सायं एफ एल 2 डी अनुज्ञापन ऊषा देवी पत्नी सुनील कुमार, के- 412 साईट 5 कासना गौतम बुद्ध नगर का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण मे पाया गया कि चलित वर्ष मे गोदाम पर बीयर की कोई आमद नही हुयी है, विदेशी मदिरा की कुल 240 बोतल की आमद हुयी है जो बिक्री के बाद 36 बोतल अवशेष पाया गया। गोदाम परिसर का गहनता से निरीक्षण करने पर गोदाम की छत पर, गोदाम के पीछे की तरफ बने कमरे में एवं गोदाम के सामने की तरफ बने कमरे मे छिपा कर रखी हुयी भारी मात्रा मे बीयर की पेटियां बरामद हुयी। जनपद के समस्त आबकारी निरीक्षकों को मौके पर बुलाकर देर रात तक बरामद पेटियों की गिनती करने पर कुल 1375 इम्पोर्टेड बीयर की पेटियां बरामद हुयी जो न तो किसी अभिलेख मे है न ही इस पर किसी तरह का कोई शुल्क जमा किया गया है। बरामद बीयर का विवरण निम्न प्रकार है..MARTENS ब्रांड की 500 एम.एल.की 362 पेटी कुल 6888 केन, KLOUD ब्रांड की 500 एम.एल.की 82 पेटी कुल 1968 केन, KLOUD ब्रांड की 330 एम.एल. की 342 पेटी कुल 8208 बोतल, CASS ब्रांड की 355 एम.एल.की 60 पेटी कुल 1440 केन, DESERT STALLION ब्रांड की 330 एम.एल.की 409 पेटी कुल 9816 केन PONAA ब्रांड की 330 एम.एल.की 120 पेटी कुल 2880 बोतल बीयर है। बरामद सभी बीयर को कब्जे मे लेकर मौके पर उपस्थित अनिकेत शर्मा को गिरफ्तार कर अनुज्ञापी ऊषा देवी शर्मा व अधिकृत बिक्रेता अमन के खिलाफ थाना कासना मे आबकारी अधिनियम व भा.द.सं.की धाराओं मे एफआईआर दर्ज कराया गया।अनुज्ञापित परिसर को सील करते हुये अनुज्ञापन निरस्त कराने की कार्रवाई की जा रही है। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने जप्त की गई बीयर की लागत लगभग दो करोड़ बताई है। उन्होंने बताया कि अवैध शराब को लेकर आगे भी जिलाधिकारी के नेतृत्व में इसी प्रकार अभियान संचालित करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.