ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले पूर्व मुख्यमंत्री का गांव बादलपुर में ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं को पाने के लिए परेशान हैं।जनसमस्याओं के खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया संगठन एवं आदर्श युवा विकास समिति के कार्यकर्ताओं ने प्राधिकरण पर प्रदर्शन किया।करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर के नेतृत्व में प्राधिकरण के महाप्रबंधक शमाकांत को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांव बादलपुर जो कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का पैतृक गांव है वर्तमान समय में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही के कारण गांव के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं उन्होंने बताया कि गांव के चारों तरफ मुख्य मार्गों के साथ बड़ी बड़ी झाड़ियां एवं जंगल बन चुका है जिसकी वजह से आए दिन विषैले जीव जंतु सड़कों पर दिखाई देते हैं गांव में लगी स्ट्रीट लाइटें अधिकतर बंद है जिस कारण गांव में अंधेरा पसरा रहता है
आदर्श युवा समिति के सदस्य दीपक नागर ने बताया कि गांव के मुख्य मार्गों में गहरे गहरे गड्ढे बने हुए हैं जिस कारण आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं पिछले लंबे समय से सीवर ओवरफ्लो होने के कारण गंदा पानी गांव के मुख्य रास्तों पर भर जाता है उन्होंने कहा कि गांव के मुख्य रास्तों के साथ बनी नालियां गंदगी भर चुकी हैं नालियों का पानी गांव के रास्तों पर जलभराव की स्थिति में रहता है गांव में बने पार्क की अनदेखी के कारण पार्क में टूट-फूट एवं गंदगी के अंबार लग चुके हैं
विजय पाल प्रधान ने बताया कि गांव के पार्क का भी सौंदर्यकरण कराने का कार्य कराया जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के गांव बादलपुर में इन सभी समस्याओं का समाधान तत्काल प्रभाव से कराने की मांग।
इस दौरान संगठन कोर कमेटी के सदस्य संजय भैया, आलोक नागर, दीपक नागर, प्रवेंद्र नागर, प्रवेश नागर, सुमित बीडीसी, रिशु चौधरी,रोहित नागर, आनंद नागर, रोहित नागर, टिंकू नंबरदार, राहुल फौजी, चमन नागर,रिंकू बैसला सुशील भाटी लोकेश राठी।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.