नो हेलमेट नो एंट्री अभियान नोयडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास चलाया।

नॉएडा (कपिल कुमार) : अब जब कि सारे भारतवर्ष में लोक डाउन खुल चुका है और सभी अपना नियमित जीवन को आगे बढ़ाने लगे है। सड़कों पर ट्रैफ़िक भी पहले जैसा हो गया है। ऐसे में 7X वेलफ़ेयर टीम ने नोयड़ा ट्रैफ़िक पुलिस के साथ 12 वां नो हेलमेट नो एंट्री अभियान नोयड़ा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पे किया।

7X वेलफ़ेयर द्वारा लगातार 3 महीनों से अभियान के 12 वें सप्ताह की थीम मैं हेलमेट ज़रूर लगाऊँगा थी। जिसके चलते टीम के सदस्यों व नोयड़ा ट्रैफ़िक कर्मियों ने मिलकर दुपहिया वाहन चलाने वालों को हेलमेट लगाने के प्रति जागरूक किया और लोगों ने भी इसका समर्थन करते हुए कहा की मैं हेलमेट ज़रूर लगाऊँगा।
इसको सफल बनाने में नोयडा ट्रैफिक पुलिस का भी पूरा समर्थन मिला, ट्रैफिक पुलिस के तरफ से ट्रैफिक इंस्पेक्टर श्री आशुतोष कुमार सिंह और टीम में जयेंद्र कुमार गंगवार,राजीव बालियान, मोहन यादव, जोगिंदर कुमार जी का पूरा सहयोग मिला।

ट्रैफिक पुलिस की टीम ने इस बार चालान न करके सबको जागरूक किया और सब दुपहिया वालो ने बोला मैं हेलमेट जरूर लगाऊंगा। नवंबर के यातायात माह में भी ट्रैफिक पुलिस के साथ वेलफेयर टीम का सहयोग जारी रहेगा।
आगे भी टीम मिलके अलग अलग थीम पे ट्रैफिक पुलिस के साथ ये अभियान जारी रहेगा , जैसे नो लेफ्ट टर्न, ज़ेबरा क्रासिंग, गाड़ी का साफ नंबर प्लेट, ओवरस्पीड, लेंन ड्राइविंग, उल्टा न चलना, ज्यादा सवारियां न चलना, को ध्यान में रखकर आगे इसे जारी रखा जाएगा।
7X वेलफेयर टीम की तरफ से निशा राय, श्रेया शर्मा,संजीव कुमार,मीनाक्षी त्यागी, ओ पी सागर और ब्रजेश शर्मा उपस्थित थे।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment