असादुद्दीन ओवैसी ने हिंदुत्व पर किया विवादित ट्वीट।

नई दिल्ली : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हिंदुत्व को लेकर एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हिंदुत्व इस झूठ पर बना है कि केवल एक ही समुदाय के पास राजनीतिक शक्ति होनी चाहिए.

सोशल मीडिया पर अपने भड़काऊ बयान में ओवैसी ने कहा, ‘हिंदुत्व इस झूठ पर बना है कि केवल एक ही समुदाय के पास सभी राजनीतिक शक्ति होनी चाहिए और मुसलमानों को राजनीति में भाग लेने का अधिकार नहीं होना चाहिए’. उन्होंने आगे कहा कि संसद और विधानसभाओं में हमारी उपस्थिति एक तरह से हिंदुत्व से अपनी रक्षा की हमारी कोशिश है.

इससे पहले भी कई बार असदुद्दीन ओवैसी भड़काऊ और विवादास्पद बयान देते रहे हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि हिंदुओं और हिंदुत्व के खिलाफ जहर उगलने का वो कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. वहीं, उन्होंने नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर पर भी अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. AIMIM चीफ ने कहा है कि नेशनल पॉपुलेशन बनाने का शेड्यूल फाइनल हो चुका है तो जल्द ही इसके विरोध का भी शेड्यूल फाइनल किया जाएगा.


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment