पुष्कर ने शुरू किया कॅरिअर ग्रेटर नॉएडा से अब खेल रहे है केन्या में क्रिकेट।

पुष्कर

ग्रेटर नॉएडा (कपिल कुमार) : ग्रेटर नॉएडा से शुरू किया कॅरिअर और अब जलवा दिखा रहे हैं केन्या में, YMCA क्रिकेट क्लब से उन्होंने क्रिकेट की शुरूवात कि, उस समय YMCA अकडेमी में क्रिकेट कोच सुभाष चौधरी और जगत किशोर थे। जगत किशोर ने बताया की पुष्कर में टैलेंट शुरू से ही था और हमे ये भी पता था की ये आने वाले समय में जरूर आगे खेलेगा और अपने साथ साथ हमारा और अपने परिवार का नाम रोशन करेगा। पुष्कर ने कम उम्र में ही ग्रेटर नॉएडा छोड़ दिया था। पुष्कर के पिताजी ने देर न करते हुए मुंबई रवाना किया ताकि पुष्कर वहाँ से क्रिकेट और पढाई कर सके, क्युकी पुष्कर के पिताजी जानते थे मुंबई में स्कूल क्रिकेट को काफी बढ़ावा दिया जाता है। मुंबई में पुष्कर अपने चाचा के साथ रहते थे जो उन्हें साथ में आज़ाद मैदान लेकर आते थे और साथ में लेकर जाते थे, फिर पुष्कर ने शुरुवात की अलबरकात स्कूल से जहा उन्होंने काफी जबरदस्त परफॉर्मन्स की उस परफॉरमेंस के बल पर पुष्कर को मुंबई U -16 टीम का कप्तान बनाया गया जिसमे भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी शामिल थे और पुष्कर ने डेब्यू मैच में गुजरात के विरूद्व 175 गेंद में 9 चोको की मदद से 61 रन की शानदार पारी खेली थी और ये पारी उन्होने जब खेली थी जब मुंबई के होम ग्राउंड पर 50 रन पर ही 5 विकेट खो चूका था और पुष्कर ने मुंबई टीम से सबसे ज्यादा 61 रन बनाकर टीम को 210 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया था।
पष्कर ने U -16 के साथ साथ U -19 का भी कैंप किया था। लेकिन उस दौरान उनकी ज़िन्दगी में एक ऐसे घटना घाटी जिस कारण उनको क्रिकेट छोड़ना पड़ा। पुष्कर से उनके पिताजी का साया हैट गया था कैंसर जैसे खतरनाक बीमारी के कारण उन्हें छोड़कर जाना पड़ा, लेकिन जब पुष्कर ने क्रिकेट बंद कर दिया था तभी उनकी माताजी सुषमा शर्मा ने पुष्कर को समझाया और बापिस से मैदान में उतरने को बोला कि अब तुम्हे सिर्फ अपने स्वर्गीय पिताजी का नाम रोशन करना है, पुष्कर ने देर न करते हुए क्रिकेट कि तरफ ध्यान लगाया लेकिन उनको एक ही चीज़ बार-बार परेशान कर रही थी कि आर्थिक समस्याओ का निवारण कैसे होगा। लेकिन कहते है न ऊपर वाला एक रास्ता बंद करता है तो दूसरा खोल देता है, तभी उनका साथ दिया इंडियाफर्स्ट लाइफ इन्शुरन्स कंपनी , पुष्कर को खेलने के साथ-साथ जॉब का भी ऑफर मिला, उनकी काबिलियत को देखते हुए उन्हें फौरन मैनेजर कि नौकरी मिल गयी।

क्यूँ करते है हर इंटरव्यू में इंडियाफर्स्ट लाइफ इन्शुरन्स कंपनी की तारीफ़?

पुष्कर ने बताया की जब वो इंडियाफर्स्ट लाइफ इन्शुरन्स में जॉब कर रहे थे तब उनके रिपोर्टिंग मैनेजर रमना मसाला थे, हलाकि वो भी आंध्रा प्रदेश से क्रिकेट खेल चुके है, पुष्कर ने बताया की जॉब के साथ-साथ क्रिकेट में परफॉरमेंस करना काफी मुश्किल हो रहा था, लेकिन रमना मिसाला और इंडियाफर्स्ट टीम के कप्तान अजीश रेहमान ने उन पर भरोषा किया और काफी सपोर्ट भी दिखाया और फिर पुष्कर ने उनका भरोशा ना तोड़ते हुए 768 रन बनाकर बेस्ट बैट्समैन ऑफ़ थे ईयर का ख़िताब भी हासिल किया और ये अवार्ड (चीफ पीपल ऑफिसर) प्रवीन मेनन ने पुष्कर को देकर सम्मानित किया, पुष्कर ने इंडियाफर्स्ट के लिए सवश्रेस्ट 83* रन भी बनाये।

कोरोना के कारण काफी मिस कर रहे है अपने परिवार को

पुष्कर का परिवार

कोरोना के चलते भारत न आपना पुष्कर को ही नहीं उनके परिवार को भी काफी याद दिलाता है, उनकी माता जी सुषमा शर्मा जी ने पति का साया हटने के बाद अब पुष्कर ही सबकुछ है लेकिन एक ऐसी बीमारी सामने आगयी है की वो कोई रिस्क नहीं लेना चहते, पुष्कर ने बताया तकलीफ मुझे भी होती होती है बस सही समय का इंतज़ार है और जैसे ही सही समय आता है में अपने देश भारत आने से नहीं चुकूँगा |

पुष्कर का अपने कॅरिअर में सर्वोत्तम स्कोर किया है?

पुष्कर शर्मा ने गिल्स शील्ड इलीट डिवीज़न में BAK स्वाध्याय स्कूल के बिरुद सर्वोत्तम 261 रन है जिसमे उन्होंने 28 बाउंड्री की मदद से ये पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया |

सोशल मीडिया के कारण भी काफी मदद मिली पुष्कर को।

सोशल मीडिया पर जो इंटरव्यू पुष्कर ने दिए थे वो सोशल साइट्स पर काफी वायरल हुए, इंटरव्यूज को सुनकर मेरठ स्थित अमित सैनी ने तुरंत ईमेल के माद्यम से पुष्कर से संपर्क किया। उन्हें बताया कि ब्लैकबॉर्ड स्पोर्ट्स कंपनी की तरफ से उन्हें क्रिकेट का सामान दिया जायेगा, पुष्कर ने भी ये स्पॉंशरशिप एक्सेप्ट कर ली। पुष्कर ने ये भी बताया की सोशल साइट्स के द्वारा उन्हें स्पॉंशरशिप केलिए और भी लोगो ने बोला है इसपर घर वालो से बात करके जल्द ही अननॉन्स्मेन्ट करेंगे।

क्या दुबई, युके जैसी जगह से भी ऑफर आ रहे है पुष्कर को?

पुष्कर ने बताया की UK और दुबई जैसी जगहों से ऑफर आ रहे है यह बात सही है लेकिन अभी कोरोना के चलते कोई भी डिसिशन लेना मुश्किल है, पुष्कर ने कहा सही समय का इंतज़ार है और सही समय आने पर अवश्य विचार किया जायेगा और यही राय उनके परिवार वालो की भी है।

पुष्कर का सपना किया है ?

पुष्कर अपने देश के लिए टेस्ट मैच खेलना चाहते है, इंडिया में बहुत मुश्किल होगा इसलिए वो केन्या कि राष्ट्रीय टीम में खेलना छाते हैं ताकि फिर वो आईपीएल इंडिया आकर खेल सके और फिर वहा से उनका रास्ता खुल सकता है, हलाकि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता क्योकि कोरोना के कारण सब जगह क्रिकेट बंद है लेकिन पुष्कर अपना सपना पूरा करने के लिए केन्या में दिन रात मेहनत कर रहे हैं।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment