अपराधियों के विरुद्ध पुलिस कर्मचारियों के द्वारा गुड वर्क करने पर कई पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस टीम के सदस्यों को किया गया पुरस्कृत।

नॉएडा (कपिल कुमार) : 27.09.2020 को श्रीमती सुषमा वर्मा निवासी सेक्टर 77 नोएडा थाना सेक्टर 49 नोएडा ने सूचना दी कि मेरे पति दिनांक 26.06.2020 को साय 05.30 से 06.00 बजे के बीच घर का सामान लेने के लिए अपनी होन्डा सिटी कार यूपी 14 बीएस 5235 से सिटी सेन्टर नोएडा गये थे, वापस नही लौटे व दिनांक 26.09.2020 को रात 23.00 बजे वादिया के पति के मोबाइल से वादिया श्रीमती सुषमा वर्मा के मोबाइल नम्बर पर काल करके उसके पति ने बताया कि मुझे कुछ अज्ञात लोगो द्वारा पकड कर एक कमरे में बंद कर रखा है और पैसे मांग रहे है। वादिया को एक अन्य से फोन आया जिसमें पुरूष व महिला दोनो की आवाज आ रही थी तथा वह वादिया के पति को छोडने के एवज में 10 लाख रूपये की फिरौती की मांग कर रहे थे तथा पुलिस में सूचना देने पर वादिया के पति को जान से मार देने की धमकी दे रहे थे। वादिया द्वारा अपने पति को छुडाने के लिए 10 लाख रूपये का इन्तजाम करने का प्रयास किया गया, इन्तजाम न होने पर उसके द्वारा थाना सेक्टर 49 नोएडा पर इस घटना की लिखित तहरीर देकर मु0अ0सं0 802ध 2020 धारा 364ए भादवि0 पंजीकृत कराया गया था।


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार द्वारा उक्त घटना के अनावरण व अपह्त की बरामदगी के लिए पुलिस उपायुक्त नोएडा राजेश एस, अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह तथा सहायक पुलिस आयुक्त विमल कुमार सिंह के नेतृत्व में 03 टीमो का गठन कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर घटना का सफल अनावरण किया गया था। थाना सेक्टर 49 पुलिस व स्टार -2 टीम द्वारा अपह्त सकुशल बरामद, कब्जे से अपह्त व उनकी होन्डा सिटी कार तथा घटना में शामिल मोबाइल फोन बरामद, घटना के सफल अनावरण व अपह्त की सकुशल बरामदगी करने पर अपर मुख्य सचिव गृह द्वारा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की पुलिस टीम को 05 लाख रूपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई थी। उक्त उपक्रम में आज दिनांक 12.02.2021 को पुलिस कार्यालय सेक्टर 108 में पुलिस आयुक्त आलोक सिंह द्वारा एडीसीपी नोएडा रणविजय सिंह 50 हजार पुरस्कार, एसीपी-3 नोएडा विमल कुमार सिंह 45 हजार पुरस्कार, निरीक्षक शाबेज खान स्टार-2 टीम 25 हजार पुरस्कार, हैड कांस्टेबल भूपेन्द्र स्टार-2 टीम 20 हजार पुरस्कार, कांस्टेबल बाबर स्टार-2 टीम 20 हजार पुरस्कार, कांस्टेबल आदित्य स्टार-2 टीम 20 हजार पुरस्कार, कांस्टेबल अमरीश स्टार-2 टीम 20 हजार पुरस्कार, कांस्टेबल नितिन स्टार-2 टीम 20 हजार पुरस्कार, प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर-49 नोएडा सुधीर कुमार 25 हजार पुरस्कार, उ0नि0 विकास कुमार थाना सेक्टर 49 को 25 हजार पुरस्कार, उ0नि0 प्रिति मलिक थाना सेक्टर 49 को 25 हजार पुरस्कार, हैड कांस्टेबल प्रभात कुमार थाना सेक्टर 49 को 20 हजार पुरस्कार, हैड कांस्टेबल जय विजय थाना सेक्टर 49 को 20 हजार पुरस्कार, कांस्टेबल सुबोध कुमार थाना सेक्टर 49 को 20 हजार पुरस्कार, कांस्टेबल संदीप कुमार थाना सेक्टर 49 को 20 हजार पुरस्कार, कांस्टेबल अंकित पंवार थाना सेक्टर 49 को 20 हजार पुरस्कार, महिला कांस्टेबल रेनू यादव थाना सेक्टर 49 को 20 हजार पुरस्कार, उ0नि0 नवाशीष कुमार सर्विलाँस सैल 25 हजार पुरस्कार, हैड कांस्टेबल सोनू राठी सर्विलाँस सैल 20 हजार पुरस्कार, कांस्टेबल फिरोज खां सर्विलाँस सैल 20 हजार पुरस्कार, कांस्टेबल आदिल सर्विलाँस सैल 20 हजार रूपये के पुरस्कार से सम्मानित कर अधिकारियों/कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुये किसी भी घटना का सफल अनावरण करने के लिये प्रेरित किया गया। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने इस अवसर पर पुरस्कार पाने वाले सभी अधिकारियों एवं पुलिस कर्मचारियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि उन्हें आगे भी अपराधियों के विरुद्ध इसी प्रकार कार्यवाही सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के सपनों को साकार करते हुए अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment