ग्रेटर नोएडा | शालू शर्मा : ग्रेटर नोएडा के अल्फा 1 कमर्शियल बेल्ट में पहले पिंक शौचालय की नीव रखी गयी।अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका निर्माण ‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत होगा । कार्यक्रम में कई संसद और विधायक मौजूद रहे। इसमें सांसद डा.महेश शर्मा, राजयसभा सांसद सुरेन्द्र नागर, एमएलसी श्रीचन्द शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर शामिल हुऐ ।इसके आलावा नोएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण , दीप चन्द्र, अमनदीप दुली और अन्य अधिकारी शामिल हुए। शहर के अलग अलग हिस्सों में 21 सामान्य शौचालय और 8 पिंक शौचालयों का निर्माण होगा जिन्हे केवल महिलाये ही इस्तेमाल कर सकेंगी ।कुछ शौचालय दिव्यांगों के लिए भी बनाये जायेंगे। इस प्रोजेक्ट की शुरुआत जुलाई में होगी। ये शौचालय बिल्ड ऑपरेट ट्रांसफर (BOT ) के आधार पर बनेंगे।
ग्रेटर नोएडा में बनेंगे पिंक शौचालय।
