दादरी | शालू शर्मा :
दादरी नोएडा रोड पर तिलपता से लेकर कंटेनर डिपो तक लगातार जाम की समस्या बानी हुई है। इससे हर रोज हजारो वाहन चालकों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। इस परेशानी का हल निकालने के लिए सूरजपुर पुलिस ने ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी को पत्र भेजा है। कंटेनर डीपो जो से जो वाहन माल लेकर निकलते है जाम लगने की समस्या से घंटो तक जाम में फस जाते है। इसवजह से माल समय पर नहीं पहुँच पाता। ट्रांसपोर्टर का कहना है की कई बार कुछ ऐसा सामान कंटेनर डिपो से भेजा जाता है जिसे ठंडा रखने के लिए डीजी सेट करना पड़ता है और जाम में जब बीच रस्ते पर कंटेनर रुक जाते है तो डीजी ऑन करके रखना पड़ता है। इससे ट्रांसपोर्टर्स को लाखो का नुक्सान होता है।
सड़को पर डिवाईडर लगाने से यह समस्या हल हो सकती है। अथॉरिटी के अधिकारियो का कहना है की इस समस्या को मद्देनजर रखते हुए जल्द से जल्द डिवाईडर लगाने का कार्य शुरू हो जायेगा।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.