ग्रेटर नोएडा | शालू शर्मा :
यूपी (UP) की गौतम बुद्धा यूनिवर्सिटी (GBU )में आज से विश्व कप क्वालीफ़ायर राउंड टेंट पैंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन होना था। लेकिन अब इस प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया गया है। इसके पीछे एक बड़ी वजह सामने आयी है। आयोजकों का कहना है की इस प्रतियोगिता में विदेशो से भी टीमें भाग लेने वाली थी। कोविड -19 की वजह से अंतराष्ट्रीय उड़ानों में दिक्कत चल रही थी जिस कारणवश विदेशी टीमें तय की गयी तारिख तक नहीं पहुँच सकी। इस समस्या को मद्देनजर रखते हुए प्रतियोगिता की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया। आयोजकों के मुताबिक़ प्रतियोगिता की नयी तारिख तय कर इन्हे कराया जायेगा। भारत समेत प्रतियोगिता में 7 देशो के घुड़सवार हिस्सा लेंगे।पकिस्तान टीम को शामिल करने पर अभी आपत्ति जताई जा रही है।
गुरूवार को यूपी हॉर्स शो और यूपी हॉर्स शो का आयोजन किया गया जिसमे कृष्णा राज सिंह जादौन ने बेहद शानदार प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने स्वर्ण पदक सहित कुल 13 पदक अपने नाम किये। उन्होंने UPHS और NHS, माउंटेड स्टिक.स्टिक एंड बॉल रेस ,पोल बेन्डिंग,और बलून बर्स्टिंग में स्वर्ण हासिल किया। ट्रॉट रिंग एंड पैग और ट्रॉट कैरट कटिंग में सिल्वर मैडल हासिल किया। हैक्स और ट्रॉट टेंट पेगिंग में ब्रोंज हासिल किया। कृष्णा ने बताय की इस प्रतियोगिता के लिए उन्होंने काफी महेनत की है और 3 महीने से तैयारी में लगे हुए थे।
विश्वकप क्वालीफ़ायर स्पर्धा की गई स्थगित
