सड़कों पर आए सरकारी बैंक के कर्मचारी।

नोएडा / ग्रेटर नोएडा | श्रुति नेगी :

सरकारी बैंक के कर्मचारियों ने बैंक का निजीकरण होने पर विराध दर्ज करते हुए सड़को पर रैली निकली। निजीकरण के विरोध प्रदर्शन के तहत सोमवार को जिले के सरे सरकारी बैंको में हड़ताल रही। हड़ताल की वजह से बैंको में कोई काम न होने के कारण काफी ग्राहकों को निराश होकर वापस जाना पड़ा। कर्मचारियों का कहना है की सरकार के बैंको का निजीकरण करने से उनकी नौकरी पर खतरा है। कर्मचारियों का ये भी कहना है की सर्कार उन्हें बेरोज़गार करने की तैयारी कर रही है। निजीकरण के विरोध में ग्रेटर नॉएडा में कमर्शियल बेल्ट स्थित पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक,भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक, और आदि बैंक बंद रहे। इस हड़ताल का आहवान यूनाइटेड फोरम ऑफ़ बैंक यूनियंस ने किया था। 

Related posts

Leave a Comment