दादरी (अशोक तोंगड़) : एनटीपीसी से प्रभावित 23 गांव की मीटिंग गांव रसूलपुर कुटी आश्रम मंदिर में हुई, दादरी तहसील के रसूलपुर गांव में 16 मार्च 2021 को एक सभा हुई सभा की अध्यक्षता राजेंद् तोमर ने की संचालन मनमिंदर बीडीसी ने किया इसमें ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पितांबर शर्मा ने कहा कि एनटीपीसी भूल गई है किसानों को मुआवजा भी देना एनटीपीसी को अवगत कराना चाहता हूं कि आपको समान मुआवजा और रोजगार हर हालत में देना होगा।
भारतीय किसान यूनियन अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपवास का कहना है कि हमारे क्षेत्र के युवा रोजगार के लिए दर दर की ठोकर खा रहे हैं और बाहर के आकर क्षेत्र में नौकरी कर रही है यह सरासर गलत है इसको किसान बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे जिसको लेकर काफी संख्या में लोग थे सब ने अपनी अपनी बात रखी और आने वाली 19 तारीख को कलेक्ट्रेट सभागार में एक मीटिंग किसानों की होनी निश्चित हुई जिसमें 23 गांव के किसान सम्मिलित होंगे जिसमें एक प्रार्थना एनटीपीसी चौकी इंचार्ज चंद्र प्रकाश शर्मा को दिया। उन्होंने भी किसानों की बात सुनी और प्रार्थना पत्र लेकर किसानों को आश्वस्त कराया कि आप की मांगों को जल्द ही मनाया जाएगा।
इस मौके पर धूम सिंह नरेंद्र नागर गोपाल शर्मा किसान नेता राजकुमार गोपाल शर्मा अनूप राघव राजेंद्र तोमर देवदत्त शर्मा सुदेश राघव मुकेश राणा मुनींद्र परमाल भाटी मनोज राघव भगत सिंह लीलू मोहन पवनेश राघव आदि किसान मौजूद थे।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.