यमुना एक्सप्रेसवे सड़क हादसे में 4 लोगो की गई जान।

ग्रेटर नोएडा | शालू शर्मा :
यमुना एक्सप्रेसवे पर रोज तेज रफ्तार के कारण लोग अपनी जान गवा देते है। एक्सप्रेसवे पर मिनी ट्रक (टाटा 407) तेज़ रफ़्तार में चल रहा था कि अचानक ट्रक का अगला पहिया पंक्चर होकर फट गया। यह हादसा ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट से 26 किलोमीटर दूर रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र क्व पास हुआ। ट्रक डिवाइडर पर लगे तार फेंसिंग को तोड़कर दूसरी दिशा में ब्रेजा गाड़ी से जा टकराया। ब्रेजा गाड़ी आगरा से ग्रेटर नोएडा की तरफ जा रही थी।

गाड़ी में 5 व्यक्ति थे जिनमें से 4 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया था जहाँ डॉक्टर ने 5 में से 4 व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया।

परिवार के सदस्यो में नितिन शर्मा, पत्नी उर्वशी,बेटा शुभम औऱ नीतिन की मामी रुचि शर्मा की मौत हो गई और नितिन का दोस्त सतीश घायल हुए। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जांच में पता लगा कि ट्रक चालक दिल्ली की मंडी से ट्रक में सब्जिया ला रहा था।

Related posts

Leave a Comment