नोएडा | श्रुति नेगी :
नौएडा स्तिथ “दहेज एक अभिशाप संगठन” द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन रविवार को सेक्टर 6 स्थित इन्द्रा गांधी कला केंद्र मे किया गया। इस समारोह में ऐसे 100, से अधिक परिवारो को सम्मानित किया गया जिन्होने अपने बच्चो की बिना दहेज शादी की थी इस आयोजन मे करीब 250, लोगो ने हिस्सा लिया। ऐसा सम्मान समारोह शायद ही कभी देश मे हुआ हो कार्यक्रम की अध्यक्षता नेपाल कसाना जी ने की व संचालन संजू विधूड़ी व भारती नागर ने करी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो ने अपने बच्चो की बिना दहेज शादी करने का संकल्प लिया।
संगठन के सस्थापक कर्मवीर गुर्जर ने कहा कार्यक्रम करने का उद्देश्य सिर्फ समाज को एक मैसेज देना था के ऐसे भी हम अपने बच्चो की शादी कर सकते है। उन्होंने ये भी कहा की जो पैसा हम दहेज पर खर्च करते है उसे बच्चो की शिक्षा पर खर्च करेंगे तो समाज आर्थिक और मानसिक दोनो तराह से मज़बूत होगा। सोसल मीडिया में गलत चीज़े प्रमोट करने की बजाए हम समाज के अच्छे कदम को प्रमोट करना चाहिए।
ऐसे आयोजन करने से ऐसे सभी परिवारजनो को अपने ऊपर गर्व होगा और दूसरे लोग भी इनसे प्रेरित होकर अपने बच्चो की शादी बिना दहेज करने की कोशिश करेंगे। इस समारोह में संगठन से राजकुमार लोहमोड, नरेन्द्र बैसोया, मनमिन्द्र भाटी, सोबीन्द्र कसाना, एडवोकेट रणपाल अवाना,ओमवीर कसाना,राजकुमार भाटी,रामवीर तंवर,एडवोकेट नीरज लोहिया,अनिल कसाना,उधम नागर,राजकुमार बैसोया,रमेशपाल, सुरेन्द्र बंसल ने अपनी मौजूदगी जार्ज करी।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.