भारत में होगी 3 राफेल लड़ाकू विमानों की लैंडिंग।

नई दिल्ली | शालू शर्मा :
भारत का चीन और पाकिस्तान जैसे पडोसी देशो के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए सरकार देश की सेना को और भी ताकतवर बनाने की कोशिश में है। इसके लिए आने वाले चार दिनों में अंबाला में तीन और लड़ाकू विमान राफेल लैंड करेंगे। इसके बाद अगले हफ्ते की शुरुआत में नौ और राफेल लड़ाकू विमान फ्रांस से भारत पहुंचेंगे। उत्तर बंगाल में हसीमारा फॉरवर्ड बेस अगले महीने पांच लड़ाकू विमानों के साथ परिचालन शुरू करेगा। फ्रांसीसी और भारतीय राजनयिकों के अनुसार, IAF की एक टीम पहले ही तीन राफेल्स को अंबाला तक पहुंचाने की तारीख को अंतिम रूप देने के लिए फ्रांस की बोर्डो के मेरिग्नैक एयरबेस पहुंच चुकी है।
भारत ने फ्रांस से 36 विमानों को सितंबर 2016 में सरकार से सरकार के सौदे के तहत 59,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया गया था ।
IAF के अंबाला स्थित गोल्डन एरो स्क्वाड्रन ने जुलाई 2020 और जनवरी 2021 के बीच 11 राफेल जेट्स को पहले ही शामिल कर लिया है। इन लड़ाकू जेट विमानों को लद्दाख थिएटर में संचालित किया गया है जहां मई 2020 की शुरुआत से चीन के साथ सीमा पर गतिरोध के बीच सेना हाई अलर्ट पर है।
अप्रैल में नौ राफेल का आगमन 18 विमानों के साथ अंबाला स्क्वाड्रन को पूरा करेगा। हसीमारा फॉरवर्ड बेस में दूसरा स्क्वाड्रन पांच सेनानियों के साथ उठाया जाएगा।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment