दिल्ली | श्रुति नेगी :
विरोध प्रदर्शन करने वाले किसान यूनियनों के एक मोर्चे “संयुक्ता किसान मोर्चा (SKM)” ने देश के नागरिकों से 26 मार्च को भारत बंद को पूरी तरह सफल बनाने की अपील की है। लगभग चार महीने से केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एसकेएम (AKM) ने 26 मार्च को सुबह 6 से शाम 6 बजे तक भारत बंद का आह्वान किया है। इस दौरान पूरे देश में सभी सड़क और रेल परिवहन, बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थान बंद रहेंगे।
किसान नेता दर्शन पाल ने कहा, “हम देश के लोगों से इस भारत बंद को सफल बनाने और उनके ‘अन्नदता’ का सम्मान करने की अपील करते हैं।” हजारों किसान, जिनमें अधिकतर पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हैं, दिल्ली सीमा के बिंदुओं सिंघू, टिकरी और गाजीपुर में डेरा डाले हुए हैं। चार महीने से अधिक समय से कृषि कानूनों को रद्द करने और उनकी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के कानूनी गारंटी की मांग की जा रही है।
इससे पहले, किसान नेता बूटा सिंह बुर्जगिल ने कहा था: “हम 26 मार्च को पूर्ण भारत बंद का निरीक्षण करेंगे, जब तीन खेत कानूनों के खिलाफ हमारा विरोध चार महीने पूरा हो जाएगा। भारत बंद शांतिपूर्ण तरीके से सुबह से लेकर शाम तक प्रभावी रहेगा।” किसान नेताओं ने यह भी कहा कि 28 मार्च को ‘होलिका दहन’ के दौरान नए कृषि कानूनों की प्रतियां जलाई जाएंगी।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.