बसंत पंचमी पर हुई नगाड़ा प्रतियोगिता।

ग्रेटर नॉएडा | शालू शर्मा :
ग्रेटर नोएडा के फूलपुर गांव में बसंत पंचमी पर नगाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। ग्रामीणों के अनुसार यह प्रतियोगिता करीब 70 साल पहले से होती आ रही है। गांव के बुजुर्ग धर्मपाल जी ने बताया कि गांव व आसपास के क्षेत्रों में इस प्रतियोगिता का अलग ही खुशी का माहौल रहता है। बसंत पंचमी पर दोपहर 2:00 बजे के समय सभी लोग एकत्रित होकर ग्राम के मंदिर पर नगाड़ा बजाकर मनोरंजन करते हैं। तेज आवाज में ताल के साथ नगाड़ा बजाय जाता है। मंदिर पर आसपास के 40 से 50 गांवों के लोग आकर प्रसाद चढ़ाकर जाते हैं। इस दौरान करप्शन फ्री में संगठन के दादरी तहसील अध्यक्ष अभिषेक टाइगर व प्रवीण टाइगर ,सोनू टाइगर, निशांत टाइगर ,संदीप टाइगर, अंकित टाइगर ,रवि बेदिराम मुक्कदम समेत पूरा गांव उपस्थित रहा।

Related posts

Leave a Comment