ग्रेटर नॉएडा (कपिल कुमार) : नॉलेज पार्क 5, ग्राम चौगान्पूर की रहने वाली श्रीमति बिमला देवी ने घर पर ही रहकर कोरोना को मात दी। बताते चलन की गत 2 अप्रेल को उनके पुत्र दीपक शर्मा व पुत्री नील कमल शर्मा को बुखार हुआ और 3 अप्रेल को उनके पति श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा जी को, और धीरे धीरे यह पूरे घर मे फैल गया, चेक कराने पर घर के 11सदस्यो मे दस कोरोना पॉजिटिव निकले। सभी लोगो ने डॉक्टर्स से परामर्श लेकर घर पर ही उपचार प्रारंभ किया। इस बीच घर के मुखिया, बड़े बुजुर्ग 72 वर्षीय श्री राजेन्द्र प्रसाद जी का ओक्सिजन लैवल घटने लगा और बडी मशक्कत के बाद बैड मिलने पर उन्हे यथार्थ हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया, जहां वो अभी भी ओक्सिजन सपोर्ट पर हैं ।
पति की हालत देख और हॉस्पिटल मे बैड मिलने मे इतनी मशक्कत देख श्रीमति बिमला देवी जिनका ओक्सिजन लैवल भी 87 हो चुका था,ने निर्णय लिया कि वो घर पर ही हर सम्भव उपाय से ठीक होने का प्रयास करेंगी। उन्होने, दिन मे तीन बार भाप नियमित रूप से लेना शुरू किया, दिन मे 3 से 4 बार पेट के बल लेटकर अपना ओक्सिजन लैवल सुधारा, भूख ना होने पर भी जो सम्भव हो सका चाहे आधी रोटी या खिच्डी या दलिया बनवाकर खाया जरुर और पेट को खाली नही छोडा, मल्टी विटामिन की पूर्ति के लिये A 2 Z सिरप प्रतिदिन एक चम्मच पिया, विटामिन c की गोली खाई, और निरन्तर दिन मे 8 से 10 कप ग्रीन टी या गरम पानी पिया और भरपूर रेस्ट किया। फेफडो की छमता बढाने के लिए उन्होने तीन बाल वाले फेफड़े एक्सरसाइजर का उसमे दिन मे तीन बार 100-100 फूंक मारकर अपने फेफडो की छमता बढाई। इन सब चीज़ो के समवेत परिणाम से 67 वर्षीय बिमला देवी, जो सारी को मोर्बिड बिमारियों जैसे थायराइड, बी पी, सुगर एवं हार्ट पेशेंट हैं, उन्होने अपनी दृढ इच्छा शक्ति से कोरोना जैसी गम्भीर बीमारी को घर पर ही रहकर मात दे दी। उनका ओक्सिजन लैवल अब 96 है और वो कोरोना से पूरी तरह मुक्त हैं।
नोट :- समाचार पत्र समाज और समाज के लोगों के लिए काम करता है जिनकी कोई नहीं सुनता उनकी आवाज बनता है पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है हमारे पाठकों से इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें और अगर मदद करना चाहते हैं तो पेटीएम करें 9810402764
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.