नोएडा में 45 साल से ऊपर के 86 फीसदी को वैक्सीन की पहली खुराक मिली।

नोएडा | शालू शर्मा :

गौतमबुद्धनगर में 45 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 86 प्रतिशत लोगों को टीके की पहली खुराक लग चुकी है । जिले ने 18-44 साल के समूह में अपने लक्ष्य का एक तिहाई हिस्सा भी पूरा कर लिया है।
18-44 आयु वर्ग के लिए, यह आंकड़ा लगभग 10% है। गौतमबुद्धनगर में सभी आयु वर्ग के लगभग 12 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। हालांकि, जिले में प्रवासी आबादी सहित, लगभग 15 लाख लोग पात्र हैं । जहां सात लाख लोगों ने पहला शॉट लिया है, वहीं एक लाख से अधिक निवासियों ने दोनों खुराक ली हैं।
45+ आयु वर्ग में 86% लोगों ने पहली खुराक ली है। इस श्रेणी की जनसंख्या का अनुमान तीन लाख से अधिक है।

समाचार पत्र समाज और समाज के लोगों के लिए काम करता है जिनकी कोई नहीं सुनता उनकी आवाज बनता है पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है हमारे पाठकों से इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें और शेयर करें

Related posts

Leave a Comment