ग्रेटर नोएडा | श्रुति नेगी :
कोरोना महामारी ने कितने परिवारों के सिर से माता-पिता का साया छीन लिया है। उम्मीद संस्था को खबर लगी कि गांव चीती मैं कोरोना महामारी ने चार छोटे-छोटे बच्चों के सिर से उनके पिताजी का साया छीन लिया है।
उम्मीद संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर ने बताया कि संस्था के सदस्य जरूरतमंद परिवार के घर पहुंच कर परिवार का दुख बांटने का प्रयास किया एवं एक महीने का सूखा राशन उपलब्ध कराया। उसी के साथ बच्चों को भविष्य में शिक्षा दिलाने का भी आश्वासन दीया।
बीकेयू अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास एवं महेंद्र सिंह ने कहा कि “ईश्वर किसी पर ऐसी विपदा ना डालें और यदि आप किसी का सहयोग करते हो तो ईश्वर भी आपका सहयोग अवश्य करेगा। समाज के सभी सक्षम व्यक्तियों एवं प्रशासन को जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।”
संजीव मुकदम ने बताया कि संस्था भविष्य में भी जरूरतमंद लोगों का सहयोग करने का प्रयास करती रहेगी। इस मौके पर राजकुमार रूपबास, महेंद्र सिंह, संजीव मुकदम, मास्टर ब्रह्म सिंह, जयपाल सिंह नागर, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
समाचार पत्र समाज और समाज के लोगों के लिए काम करता है जिनकी कोई नहीं सुनता उनकी आवाज बनता है पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है हमारे पाठकों से इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें और शेयर करेंDiscover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.