गाजियाबाद | कपिल कुमार :
Society for Protection of Environment and Biodiversity (SPENBIO) के माध्यम से गाजियाबाद में अलग अलग सोसाइटीयो में पोधे लगाने का कार्य चल रहा है। सोसायटी के लोगो ने इन पौधों की देख रेख करने की जिम्मेदारी भी ली है ।उनके द्वारा अमरूद ,जामुन ,आम ,आँवला , नीम पिलखन , आदि पौधे लगाए जा रहे है। साथ ही फलों के बाग भी लगाये जा रहे है। इस मिशन के तहत आज 79 पौधे लगाये गये है। बच्चों ओर युवा साथियों ने बढ़ चढ़कर पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए हर व्यक्ति को आगे आकर ज्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाने चाहिए। इस मौके अरविंद जी। समस्त गाजियाबाद टीम आदि लोगो का सयोग मिला।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.