गाजियाबाद में प्रदीप डाहलिया के नेतृत्व में चल रहा है पौधरोपण कार्य।

गाजियाबाद | कपिल कुमार :
Society for Protection of Environment and Biodiversity (SPENBIO) के माध्यम से गाजियाबाद में अलग अलग सोसाइटीयो में पोधे लगाने का कार्य चल रहा है। सोसायटी के लोगो ने इन पौधों की देख रेख करने की जिम्मेदारी भी ली है ।उनके द्वारा अमरूद ,जामुन ,आम ,आँवला , नीम पिलखन , आदि पौधे लगाए जा रहे है। साथ ही फलों के बाग भी लगाये जा रहे है। इस मिशन के तहत आज 79 पौधे लगाये गये है। बच्चों ओर युवा साथियों ने बढ़ चढ़कर पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए हर व्यक्ति को आगे आकर ज्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाने चाहिए। इस मौके अरविंद जी। समस्त गाजियाबाद टीम आदि लोगो का सयोग मिला।

समाचार पत्र समाज और समाज के लोगों के लिए काम करता है जिनकी कोई नहीं सुनता उनकी आवाज बनता है पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है हमारे पाठकों से इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें और शेयर करें

Related posts

Leave a Comment