ग्रेटर नोएडा (कपिल कुमार) : हमारा शहर ग्रेटर नोएडा एक हाईटेक सिटी के नाम से जाना जाता है यह शहर प्लान के तहत बसाया गया है बेहद खूबसूरत शहर है लेकिन ऐसा क्या होता है कि हर बार बारिश के बाद शहर पानी में डूब जाता है सड़कें तालाब नजर आती हैं लगता है मानो यहां कोई ड्रेन सिस्टम है ही नहीं, जबकि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ड्रेन सिस्टम पर करोड़ों रुपए खर्च किए हैं हर काम प्लानिंग के तहत किया गया है हर सेक्टर प्लानिंग के तहत बसाया गया है फिर भी शहर हर बार पानी में डूबता है।
करोड़ों रुपए की बर्बादी के पीछे है कुछ निकम्मे अधिकारी जो सिर्फ ऑफिसों में बैठकर ही आर्डर देते हैं उन्होंने कभी साइट विजिट नहीं की है अगर वह अपने ऐ सी ऑफिसों से निकलकर बारिश के मौसम से पहले ही इसकी जांच करा ले की ट्रेन सिस्टम साफ हुआ है या नहीं तो शहर को शर्मिंदा ना होना पड़े, शहर के लोगों को परेशानी ना उठानी पड़े, दुर्घटनाएं होने से बच जाएं, लोगों का जीवन बचाया जा सकता है मात्र कुछ निकम्मे अधिकारी और भ्रष्ट ठेकेदार अपने काम को करते ही नहीं है बस उसका पैसा ले लेते हैं जनता का टैक्स के रूप में दिया हुआ पैसा प्राधिकरण के भ्रष्ट अधिकारी और ठेकेदारों की जेब में पहुंच जाता है।
हम प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारियों से यह मांग करते हैं कि अपने अधिकारियों और ठेकेदारों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें जिससे कि भविष्य में ऐसी कोई गलती और ना हो।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.